Posts

भाईचारा एकता शक्ति संगठन के अध्यक्ष मुकेश सिंगला जी ने सूरत नगर फेज २ कॉलोनी के मूलभूत मुद्दों पर खुलके रखी राय

Image
 भाईचारा एकता शक्ति संगठन के अध्यक्ष मुकेश सिंगला जी कहते हैं कि आज भी सूरत  नगर फेस 2 में बहुत सारे मुद्दे हैं जिनको आगे  बढ़ाना है और वो समस्यायें कुछ इस प्रकार हैं: 

साइबर सिटी का इलाका सूरत नगर जहाँ पैदल चलना भी दूभर : ड्रेन बनाने के नाम पर सड़क बदहाल

 दौलताबाद फ्लाईओवर राजेंद्रा पार्क  से लेकर धनवापुर गांव तक   पूरा रोड़  टूटा और जर्जर हालत में है , इस रोड़ के बारे में कई बार अखबारों में न्यूज़ चैनलों में भी खबरें निकल चुकी  हैं, पर गुरुग्राम प्रशासन का कोई भी ध्यान इसकी तरफ नहीं जा रहा है, कभी भी किसी भी टाइम कोई भी बड़ा हादसा इस रोड़ पर हो सकता है, और यह रोड़ धनवापुर गांव  से राजेंद्रा पार्क एरिया की तरफ जा रही है, और सीधे निर्माणदिन  द्वारिका एक्सप्रेस वे  को जोड़ती है,  दौलताबाद फ्लाईओवर पर लोग हर रोज घंटों जाम में फंसे रहते हैं, यहां की आसपास की कॉलोनियों के निवासी भी कई बार गुरुग्राम प्रशासनिक अधिकारियों के सामने इसको अच्छा बनाने  के लिए गुहार लगा चुके हैं,और कई  प्रयास कर चुके हैं, फिर भी गुरुग्राम  प्रशासन कोई भी ध्यान इन रोड़ पर  नहीं दे रहा हैं, इस  एरिया के रोड़ो की हालात बिल्कुल खराब है, जो एक बड़े हादसे को न्योता दे रही है, एवं आसपास  की सभी कॉलोनियों के  सभी निवासी बहुत ही ज्यादा दुखी , और परेशान है, सभी लोगों के आने जाने में बहुत सी परेशानि...