साइबर सिटी का इलाका सूरत नगर जहाँ पैदल चलना भी दूभर : ड्रेन बनाने के नाम पर सड़क बदहाल

 दौलताबाद फ्लाईओवर राजेंद्रा पार्क  से लेकर धनवापुर गांव तक   पूरा रोड़  टूटा और जर्जर हालत में है , इस रोड़ के बारे में कई बार अखबारों में न्यूज़ चैनलों में भी खबरें निकल चुकी  हैं, पर गुरुग्राम प्रशासन का कोई भी ध्यान इसकी तरफ नहीं जा रहा है, कभी भी किसी भी टाइम कोई भी बड़ा हादसा इस रोड़ पर हो सकता है, और यह रोड़ धनवापुर गांव  से राजेंद्रा पार्क एरिया की तरफ जा रही है, और सीधे निर्माणदिन  द्वारिका एक्सप्रेस वे  को जोड़ती है,  दौलताबाद फ्लाईओवर पर लोग हर रोज घंटों जाम में फंसे रहते हैं, यहां की आसपास की कॉलोनियों के निवासी भी कई बार गुरुग्राम प्रशासनिक अधिकारियों के सामने इसको अच्छा बनाने  के लिए गुहार लगा चुके हैं,और कई  प्रयास कर चुके हैं, फिर भी गुरुग्राम  प्रशासन कोई भी ध्यान इन रोड़ पर  नहीं दे रहा हैं, इस  एरिया के रोड़ो की हालात बिल्कुल खराब है, जो एक बड़े हादसे को न्योता दे रही है, एवं आसपास  की सभी कॉलोनियों के  सभी निवासी बहुत ही ज्यादा दुखी , और परेशान है, सभी लोगों के आने जाने में बहुत सी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, इस रोड पर ड्रेन बनाने का जो काम चल रहा है, वो बहुत ही स्लो चल रहा है, पूरे  रोड पर मिट्टी चारों तरफ फैली  पड़ी हुई है, आमजन को आने जाने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, चारो तरफ रोड़  पर मिट्टी पड़ी हुई है, जो भी अधिकारी इस को बना रहा है वह काम ठीक ढंग से नहीं कर रहा है|

सुरक्षा के लिहाज से बहुत सी लापरवाही दिखाई दे रही है, सुरक्षा के लिहाज से इस रोड पर अंडर कंस्ट्रक्शन का बोर्ड भी नहीं लगा रखा है , जो बड़े हादसे को न्योता दे रहा है,  इसको बनाने के लिए घटिया सामग्री यूज की जा रही है, जो भविष्य में आगे चलकर ठीक नहीं होगी, दोनो रोड़ की तरफ एक हिस्सा धश सकता हैं,  भविष्य में कोई भी बड़ा हादसा इस रोड पर हो सकता है, आम जनमानस के लिए इस रास्ते पर निकलने के लिए बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो एक बड़े खतरे को हर रोज न्योता देता है, इससे पहले धनवापुर पाठक अंडरपास जो बन रहा है वहां भी सूरत नगर निवासियों के निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है, इस रास्ते पर हजारों, लाखों  लोग हर रोज अपने किसी ना किसी  काम के लिए गुजरते हैं, इन सभी लोगों को आने जाने में बहुत सी समस्याओं का  सामना करना पड़ रहा है, इस रोड पर हर रोज कोई न कोई हादसे होते रहते हैं,  इस रोड पर हर दिन गाड़ियों का   घंटो जाम लगा रहता है, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, आदि जाने में सभी आसपास  कॉलोनि वासियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, आगे चलकर यह रास्ता द्वारका एक्सप्रेस-वे को भी जोड़ता है |

धनवापुर गांव , राम विहार ,सूरत नगर फेस,2, सूरत नगर फेस 1, पूरा राजेन्द्र पार्क और बहुत सी कॉलोनियों को  जोड़ता है, इस रास्ते  पे ये जो बड़ी बड़ी बिल्डिंग, ज़ारा ग्रुप, गोदरेज समीट सेक्टर 104 एक्सटेंशन है, ये गोदरेज समिट के नाम से है जो कि आप खुद देख सकते हो इस पूरे रोड़ पर  गंदगी से भरी हुई कीचड़ दिखाई देगी जो यह गंदगी आम लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं है, जो बहुत सी बीमारियों को न्योता दे रही है, आसपास की कॉलोनियों के छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं पुरुष बुजुर्ग आदि लोग  बहुत सी बीमारियों से ग्रस्त भी हैं, पूरे रोड के चारों तरफ गंदगी का भंडार लगा हुआ है, जो यहां के निवासियों के लिए बड़ी बीमारी को न्योता दे रहा है, और ऊपर से सिवर,ड्रेन लाईन डलने की वजह से पूरे रस्ते को खोद रखा है, अभी तक इस रास्ते पर  कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा ये हाल है, हमारे सूरत नगर और आसपास की कॉलोनियों से पूरे  गुरुग्राम से  यहां से आए हर रोज  हज़ारो गाड़ियां निकलती है, जो निर्माणाधीन द्वारिका एक्सप्रेस वे पर जाती हैं, और इस रोड़ पर हर दिन जाम को देखना पड़ता है, और पैदल चलने वालों को तो इस कीचड़ मैं से होकर गुजरना पड़ता है, अभी तक इस रास्ते पर  कोई भी बड़े अधिकारी, प्रशासन की नजर नहीं गई है, अन्त में  गुरुग्राम के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से विनम्र  विनती है इस रोड पर कृपया ध्यान दें, जो वार्ड नंबर 11, 12 को जोड़ता है|

आप सभी गुरुग्राम  प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है, कृपया इस समस्या को अपने संज्ञान में लें और इस पर तुरंत उचित कार्रवाई करवाएं,  सूरत नगर फेस 2, गुरुग्राम से सामाजिक भाईचारा संगठन से  मुकेश सिंगला,  सोमबीर शर्मा, डॉक्टर विजेंदर,समाजसेवी जगबीर दीक्षित, राजेश यादव,राजेश राय, वेद जांगड़ा, सुरेश खेरी, राकेश सिंगला,समाजसेवी तिलक दीक्षित एवं समस्त आसपास के कॉलोनी के निवासी ने गुरुग्राम शहर के प्रशासन अधिकारियों के सामने गुहार लगाई है, इस रोड की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करवाएं और आसपास की कालोनियों के निवासियों को  इस समस्या से निजात दिलवाई जाए|


Comments

Popular posts from this blog

भाईचारा एकता शक्ति संगठन के अध्यक्ष मुकेश सिंगला जी ने सूरत नगर फेज २ कॉलोनी के मूलभूत मुद्दों पर खुलके रखी राय