भाईचारा एकता शक्ति संगठन के अध्यक्ष मुकेश सिंगला जी ने सूरत नगर फेज २ कॉलोनी के मूलभूत मुद्दों पर खुलके रखी राय
भाईचारा एकता शक्ति संगठन के अध्यक्ष मुकेश सिंगला जी कहते हैं कि आज भी सूरत नगर फेस 2 में बहुत सारे मुद्दे हैं जिनको आगे बढ़ाना है और वो समस्यायें कुछ इस प्रकार हैं:
- कम्युनिटी सेंटर का काम पूरा करवाना है l
- काफी दिनों से गलियों के नंबर देने की बातचीत चल रही है पर अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है l
- छठ घाट का निर्माण का कार्य बहुत स्लो हो रहा है,उसके कार्य मे तेजी लाना है,
- सूरत नगर में आज भी कही पर भी वेलकम बोर्ड नही है,उस पर भी काम करना है,
- राम विहार और सूरत नगर को जोड़ने वाले रास्ते पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है उसके लिए पार्षद और विधायक बातचीत करनी है l और यहाँ पर भी बात नही बनी तो आगे भी जाना है, क्योंकि यह बहुत जरूरी है, हमारे सूरत नगर फेस 2 में यदि किसी के घर मे आग लग जाये तो मैं गारंटी से कहना चाहता हूं वहां पर कोई भी फायर ब्रिगेड है या एंबुलेंस भी गलियों में नहीं घुस सकती हैं,ऐसी ऐसी गली जहां जहां पर एक रिक्शावाला भी नहीं जा सकता, तो आप ही सोच लो वहां पर फायर ब्रिगेड एंबुलेंस कैसे घुस सकती है|
- सबसे बड़ा मुद्दा जो आजकल सभी भाई फेस कर रहे हैं वह है हमारा मेन रास्ता दौलताबाद फ्लाईओवर से लेकर धनवापुर तक पूरा रोड खराब है, आए दिनों रोड एक्सीडेंट हो रही है, हर समय पानी भरा रहता है चाहे बारिश हो या ना हो वहां से तो निकलना तो एक दुर्घटना को न्योता देना जैसा बन गया है l
- सूरत नगर फेस टू को जोड़ने वाले सभी रोड़ो की हालत बद से बदतर है, जिसकी तरफ किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जा रहा है, जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है|
- पुरी सूरत नगर कॉलोनी के आसपास में गंदे पानी का जमावड़ा रहता है, जो बहुत सी बीमारियों को न्योता दे रहा है, सूरत नगर फेस टू के लोगों के लिए एक भी रास्ता नहीं है|
- सूरत नगर की आने वाली पीढ़ी छोटे-छोटे बच्चों के लिए शिक्षा के लिए कुछ भी नही हो रहा है, यहां के लोगों के लिए रोजगार के पर्याप्त साधन नहीं है|
- अच्छी चिकित्सा का भी कोई साधन नहीं है| यहां की इतनी ज्यादा जनसंख्या को देखते हुए, कम से कम यहा पर 20/ 30 बेड का एक हॉस्पिटल या बड़ी डिस्पेंसरी यहां पर होनी चाहिए, यह हमारे सभी के मौलिक अधिकार है, इन सभी की एक आम आदमी को सबसे ज्यादा जरूरत है|
- अच्छी शिक्षा प्राप्त करना सभी का अधिकार है, जो आदमी अच्छी शिक्षा प्राप्त करेगा वही आदमी ही अपने हक की लड़ाई लड़ पाएगा, इसलिए हमारे आसपास में कम से कम 10 वी से 12 वी तक का स्कूल होना चाहिए, हमारे आस-पास में कोई भी पुस्तकालय नहीं है|
- कोई भी बड़े वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए एक भी पार्क नहीं है, कोई भी कॉलोनी में एक भी पार्किंग नहीं है, नगर निगम से हर रोज कूड़ा उठाने के लिए कोई भी गाड़ी हमारी कॉलोनी में नहीं आती है|
- आये दिनों हमारी कॉलोनी में चोरियां होती हैं, उचित रूप से पुलिस की गश्त नहीं है, इस के कारण ही आये दिनों यहां पर चोरियां होती है|
- पूरी कॉलोनियों में मीट मछली की दुकान हर दिन ऐसी खुली रहती है, चाहे मंगलवार का दिन भी क्यों ना हो|
- यहां पर खुलेआम नशे का कारोबार होता रहता है, जिस पर कोई आज तक लगाम नहीं लगा पाया|
सभी भाइयों से अनुरोध करता हूं की इसके अलावा कोई और मुद्दे है, तो कृपा बताइए इस ग्रुप में आने वाले भावी पार्षद भी मौजूद है, जो यह सारी समस्याएं आगे आने वाले अपने चुनावी घोषणा पत्र में जरुर डालेंगे, ग्रुप के साथियों को मैं एक बात बताना चाहता हूं, भारत एक लोकतांत्रिक देश है, सभी को बोलने का, लिखने का, अपनी बात रखने का, और जीने का अधिकार है, और यह हमारे भारत के संविधान ने हम सब लोगों को यह अधिकार दिए हैं, इसलिए आप सभी कॉलोनी के सम्मानित बुद्धिजीवी लोगों से मेरी विनम्र निवेदन अपील है, यह कॉलोनी हमारी कर्मभूमि है, हमारा सभी का परम धर्म बनता है अपने कॉलोनी और कॉलोनी वासियों के लोगों के बारे अच्छा सोचना, आप सभी ग्रुप के सम्मानित साथियों से निवेदन करना चाहता हूं कृपया आप सभी लोग भी समय-समय पर अपने अच्छे अच्छे सुझाव भी दे सकते हो l जिसके कारण हम सभी मिलकर अपने लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए अपनी कॉलोनी में अच्छे कार्य करवा सके, मैं आप सभी से निवेदन करूंगा कृपया अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर हम अपनी कॉलोनी के लोगों के लिए क्या अच्छा कर सकते हैं और क्या अच्छा यहां पर होना चाहिए कम से कम एक सजेशन कमेंट में जरूर डालें|
Comments
Post a Comment